प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
बिहार के चीफ पीएमजी अनिल कुमार अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को नवादा पहुंच रहे हैं। वे नवादा जिले में डाक विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की समीक्षा करेंगे। साथ ही डाक कर्मियों और लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे। इस संबंध में डाक विभाग द्वारा बताया गया कि मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को नवादा पहुंचेंगे। जहां डाक विभाग के कई कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए बेहतर करने वाले डाक कर्मियों को सम्मानित भी करेंगे। कार्यों की समीक्षा के दौरान ही डाक कर्मियों की समस्याओं को भी सुनेंगे। नवादा जिला के सभी पोस्ट मास्टर और डाक अधीक्षक के साथ चीफ पीएमजी एक बैठक भी करेंगे और कई जानकारी शेयर करेंगे। डाक विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल के दो दिवसीय दौरे को लेकर नवादा डाक विभाग हाई अलर्ट मोड में आ गया है। कार्यों को दुरुस्त करने की प्रक्रिया देर रात तक जारी रही। हर फाइलों को दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही योजनाओं की समीक्षा से संबंधित फाइल भी तैयार किया जा रहे हैं।
Post a Comment