सवैयाटांड़ में वर्षों बाद हथियारबंद नक्सलियों की दिखी चहलकदमी

👉

सवैयाटांड़ में वर्षों बाद हथियारबंद नक्सलियों की दिखी चहलकदमी



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली : 

नवादा जिले के रजौली थानाक्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत में वर्षों बाद फिर एकबार हथियारबंद नक्सलियों की चहलकदमी देखने को मिली है। कई सालों के बाद एक बार फिर नक्सलियों की चहलकदमी से सवैयाटांड़ के ग्रामीण चिंतित हैं। सूत्रों की माने तो सवैयाटांड़ पंचायत के भलमनदवा में शनिवार को हथियार से लैस लगभग एक दर्जन से अधिक नक्सलियों को देखा गया है। सूत्रों की मानें तो सभी नक्सली वर्दी में थे और सभी के पास हथियार भी था। सवैयाटांड़ के जंगली क्षेत्रों मे नक्सल गतिविधि बीते चार पांच वर्षों से बंद थी। लेकिन शनिवार को फिर हथियारबंद नक्सलीयों की चहलकदमी देखने को मिली है। जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गया है।

----------------------

सर्च ऑपरेशन बंद होने के बाद एक्टिव हुए नक्सली

कहा जा रहा है कि जब इन क्षेत्रों में अर्धसैनिकों बल के सहयोग से नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चलाया जाता था। तब इन क्षेत्रों से नक्सलियों के चहलकदमी बंद हो गई थी। लेकिन अब सर्च ऑपरेशन बंद होने के बाद नक्सली पुन: एक्टिव होने लगे हैं। हालांकि नक्सलियों की चहलकदमी के बाबत अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन ग्रामीण भयभीत हैं। वे नक्सलियों के डर से मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post