शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कई आवश्यक निर्देश
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
समाहरणालय सभागार में मंगलवार को डीएम आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग द्वारा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। इस क्रम में बिन्दुवार कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी। समग्र शिक्षा नवादा अन्तर्गत एक स्कूल भवन का निर्माण प्रारंभ नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को जल्द से जल्द भवन निर्माण करने का निर्देश दिया गया। कम्पयूटर रूम, लाईब्रेरी रूम, साईंस रूम, कला रूम भी 110 लंबित हैं, जिसपर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी विद्यालयों में इन सभी कमरों का जल्द से जल्द निर्माण करने का निर्देश दिया। जिन विद्यालयों में चहारदीवारी का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है, उन सभी विद्यालयों में 15 दिनों के अन्दर चहारदीवारी निर्माण करने का निर्देश दिया गया। जिस विद्यालयों में चहारदीवारी पूर्ण है, उन विद्यालयों में वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया गया। वृक्षारोपण के संबंध में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी से संबंध स्थापित कर विद्यालयवार पौधारोपण आकलन करते हुए पौधारोपण का कार्यक्रम सफल बनाने का निर्देश दिया गया।
शिक्षा विभाग के जेई व रोह बीईओ का वेतन बंद
शिक्षा विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गए, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण के साथ वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रोह बिन्दु कुमारी बैठक के दौरान दूरभाष पर बातचीत करते पाये गए एवं संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किये जाने एवं संतोषपूर्ण जवाब नहीं देने पर स्पष्टीकरण के साथ वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश दिया गया। जिले के 182 पंचायतों में खेल का मैदान बनना है, जिसपर जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जमीन चिन्हित कर रिपोर्ट मांगा गया एवं कुछ प्रखंडों से अभी तक मैदानों के लिए स्थल चिन्हित कर प्रतिवेदन नहीं भेजा गया। जिसपर जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द स्थल चिन्हित प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया ताकि इस जिले में सभी प्रखंडों के विद्यालयों में खेल का मैदान जल्द से जल्द पूर्ण हो सके।
समस्याओं के निष्पादन में दिखाएं दिलचस्पी
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है। सरकार द्वारा इस हेतु बच्चों के कल्याणार्थ विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है, जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। जिला प्रशासन इसी मंशा के साथ बच्चों को लाभान्वित करने के लिए दृढ़संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शिक्षा अधिकारी सरकार के लक्ष्य और उदेश्य की पूर्ति के लिए अपना बेस्ट परफोरमेन्स दें। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ ही सरकार द्वारा देय सभी सुविधाएं उन्हें ससमय मिल जाय, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। बच्चों के पठन-पाठन के दौरान आने वाली कठिनाईयों के समुचित निराकरण हेतु जिलास्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के शिक्षा अधिकारी दिलचस्पी दिखायें। आपके प्रयास से निर्धन बच्चों को ससमय लाभ मिलने पर काफी प्रसन्नता होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कनीय/सहायक अभियंता अपने-अपने कार्यों को बेहतर तरीके से संपादित करें। पूर्व में किये गये कायों का मूल्यांकन करें और त्रुटि परिलक्षित होने पर उसे अविलंब ठीक करने की पहल भी करें। विद्यालय निर्माण कार्य तथा अन्य आधारभूत संरचनाओं के निर्माण से जुड़े अधिकारी एवं अभियंता मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग का कार्य अविलंब पूर्ण कराया जाय ताकि बच्चे लाभकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहें। उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारी छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनाने की दिशा में समुचित कार्रवाई करेंगे ताकि उनका नामांकन सुलभता के साथ हो सके।
Post a Comment