घर में घुस रहा था पानी, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

👉

घर में घुस रहा था पानी, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारियों की पहल पर हटाया गया जाम

छिलका के काट देने से गांव में घुसा पानी

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम पकरीबरावां :

मंगलवार को पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मेघीपुर गांव के समीप जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने नवादा जमुई पथ को घंटों जाम किया। लोगों ने बताया कि गांव में देर रात को हुई बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि एक व्यक्ति ने रोहुआ आहर पर बने छिलका को अपने खेत में लगाए गए धान को बचाने के लिए तोड़ दिया था। जिससे मेघीपुर के कई मोहल्ले सहित 60 से 70 बीघा में लगे धान की खेत मे ज्यादा पानी का प्रवेश हो गया। 

लोगों का यह भी आरोप था कि हाल ही में पइन की खुदाई की गई है, जिसका एक मुंह भी साफ नहीं हो रहा था। यहां तक की पइन की खुदाई भी एक छोर पर नहीं किए जाने का आरोप लगाया गया। इधर मामले की खबर जैसे ही सीओ राजेश कुमार को दी गई, उन्होंने डुमरावां पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पूजा कुमारी के प्रतिनिधि मंटू सिंह के माध्यम से लोगों को आश्वस्त कराया कि जल्द ही वह स्वयं आकर मामले की जांच कर जल निकासी के लिए साफ सफाई के अलावा छिलका का मरम्मत करा देंगे। सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ डॉ. मृत्युंजय कुमार, सीओ राजेश कुमार, बीपीआरओ गौरव कुमार एवं थानाध्यक्ष अजय कुमार एवं लघु सिंचाई विभाग के अभियंता ने पहुंचकर मामले की जांच की। थानाध्यक्ष ने इस मामले में सक्रिय भूमिका निभाते हुए समस्या के निदान का प्रयास किया। जेसीबी लगाकर जलजमाव की निकासी शुरू कराई गई। इधर, सड़क जाम के कारण उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानी हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post