कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर डीएम-एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग
केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा का चौथा चरण बुधवार को एकल पाली में दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक होगी। परीक्षा कदाचारमुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफल आयोजन एवं विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर डीआरडीए सभागार में मंगलवार को एक बैठक हुई। डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अम्बरीष राहुल ने केन्द्राधीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफ किया। डीएम ने केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी के उपरान्त ही अंदर जाने की अनुमति देंगे। अभ्यर्थियों का रिर्पोटिंग टाईम 09:30 बजे होगा। एडमिड कार्ड व पहचान पत्र के अलावा कोई परीक्षार्थी अपने साथ अवांछित पेपर लेकर नहीं जायेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी परीक्षार्थियों को ससमय केन्द्र पर पहुंचने की अपील की है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के अन्दर कलम, मोबाइल फोन, घड़ी एवं अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केन्द्रों के बाहर एवं परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। परीक्षा केन्द्र पर जाने वाले दंडाधिकारी और अन्य पदाधिकारी अपना पहचान पत्र साथ रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। जिले में कुल 22 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं, जिसमें परीक्षार्थियों की संख्या 10092 है। परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर सशस्त्र लाठी बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी एवं 22 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है साथ ही जोनल दंडाधिकारी-सह-गश्ती दल दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। उड़नदस्ता दल में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सफल संचालन हेतु समाहरणालय, नवादा में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष नम्बर-06324-212261 है। नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है साथ ही नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारियों को सुरक्षित दण्डाधिकारी एवं कर्मी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना (शिक्षा) मो. तनवीर आलम व प्रभारी लोक शिकायत कोषांग पुलिस कार्यालय सचिन्द्र कुमार यादव रहेंगे। नियंत्रण कक्ष में पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी साथ ही अग्निशाम, चिकित्सा व्यवस्था, बज्रवाहन/वाटर कैनन, अश्रु गैस आदि की भी व्यवस्था की गयी है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि फ्रिस्किंग कार्य हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटा पूर्व से प्रवेश की अनुमति जांच के पश्चात दी जायेगी। महिलाओं के जांच के लिए घेरायुक्त स्थल होगा। परीक्षा हॉल में प्रवेश के पूर्व अभ्यर्थी को भौतिक रूप से जांच कराना सुनिश्चित करेंगे। अभ्यर्थी के जूता जप्पल की सघन जांच कर ही अंदर जाने की अनुमति देने का निर्देश दिया गया। अभ्यर्थियों के पास किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिप बोर्ड, स्लाइड रूल, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच, व्हाईटनर, ईरेजर एवं ब्लेड, कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पॉमटाप, पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं होनी चाहिए। किसी भी परीक्षार्थी को बिना फोटो, पहचान पत्र के किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया कि केन्द्र पर यदि कोई सिस्टम काम नहीं करता है, यथा-सीसीटीवी, जैमर आदि तो वो अपने नोडल पदाधिकारी को सूचित करेंगे। आयोग के द्वारा दिशा निर्देश के अनुरूप ही कार्य का निर्वहन करेंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक के द्वारा वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी। अभ्यर्थियों का परीक्षा हॉल में मोबाईल, फोन या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि के साथ प्रवेश निषेध है।…
Post a Comment