प्रतिनिधि
विश्वास के नाम, रजौली
समस्त जन कल्याण एवं रजौली गांव की शांति के लिए राज शिव मंदिर में रुद्र अभिषेक किया गया।बजरंग दल प्रखंड संयोजक पिंटू वर्मा अपनी धर्मपत्नी खुशबू कुमारी के साथ चौथी सोमवारी पर रुद्राभिषेक किया।
राज शिव मंदिर के अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा श्रावण मास में प्रत्येक सोमवारी को रुद्राभिषेक करवाना और वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए सभी कार्यकर्ता को बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार।
राज शिव मंदिर के उपाध्यक्ष नवीन कन्धवे में बताया कि प्रत्येक सोमवारी को राज शिव मंदिर में महाप्रसाद के रूप मे भगवान शंकर का खीर वितरण किया जाता है। बहुत श्रद्धालु प्रसाद पाकर धन्य हो जाते हैं। श्याम सुंदर पांडे ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को गान बाजन जीतेन्द्र पांडेय, ज्योति पांडेय, आजाद प्रसाद, बिनोद अदरखी के द्वारा किया जाता है। राज शिव मंदिर के सदस्य अरुण सिंह ने बताया कि रुद्राभिषेक करने से आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त होता है। उत्तम ज्ञान की प्राप्ति होती है। मौके पर मौजूद जीतू सिंह, संदीप वर्मा, सुनील कुमार, गोलू कुमार, ललन कन्धवे, बासो यादव, अनिल सिंह, मोनी पांडे, बाघा साव मौजूद थे।
Post a Comment