उत्पाद अवर निरीक्षक पिंटू कुमार को दी गई भावभीनी विदाई

👉

उत्पाद अवर निरीक्षक पिंटू कुमार को दी गई भावभीनी विदाई

 प्रतिनिधि, विश्वास के नाम, रजौली



चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी कार्यालय में रविवार की शाम को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें उत्पाद अवर निरीक्षक पिंटू कुमार को भावभीनी विदाई दी गई। 

इस मौके पर उत्पाद अवर निरीक्षक संगम कुमार विद्यार्थी ने अपना पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि पिंटू कुमार के द्वारा किए गए कार्यों से लोगों को सीखने की जरूरत है। इन्होंने अपने कार्यों को करते हुए क्षेत्र में अवैध शराब की धंधा करने वालों के उपर नकेल करते हुए और जिस तरह से ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए यहां से विदा ले रहे है। इसी तरह मैं भी झारखंड से आने वाले शराब कारोबारी और अवैध शराब के धंधा करने वालों के उपर अपने काम को ईमानदारी पूर्वक करूंगा। मैं अवर निरीक्षक पिंटू कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। 

उत्पाद एस आई सनी कुमार ने उन्हें फूलों की माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

मौके पर एसआई पंचम लाल, एसआई अंकित कुमार, एसआई अमित कुमार, राकेश कुमार, सिंटू कुमार, राकेश कुमार रंजन के साथ उत्पाद पुलिस बल के जवान और होमगार्ड के जवान ने उन्हें फूलों की माला पहनाकर भावभीनी विदाई दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post