पूर्व मुखिया ने घायल युवक को पटना में कराया भर्ती

👉

पूर्व मुखिया ने घायल युवक को पटना में कराया भर्ती



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम गोविंदपुर : 

गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर डीह निवासी राजेश मांझी के पुत्र भगवान मांझी तीन दिन पहले काम करने के दौरान जख्मी हो गया था। मशीन में हाथ चले जाने के दौरान उसकी दो अंगुली क्षतिग्रस्त कराई गई थी। उसे नवादा के एक निजी क्लीनिक मे भर्ती कराया गया था। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया। युवक के जख्मी होने की सूचना मिलते ही गोविंदपुर पंचायत की पूर्व मुखिया सह पूर्व अल्पसंख्यक आयोग सदस्य अफरोज‌‌‌ा खातून ने जख्मी युवक को पटना में एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया और चिकित्सक से मिलकर बेहतर इलाज करने की बात की। साथ ही जख्मी युवक के परिजनों से मिलकर सहयोग करते हुए हर संभव मदद करने की बात कही।

Post a Comment

Previous Post Next Post