22 केंद्रों पर हुई सिपाही भर्ती परीक्षा, कदाचार रोकने को प्रशासन रही मुस्तैद

👉

22 केंद्रों पर हुई सिपाही भर्ती परीक्षा, कदाचार रोकने को प्रशासन रही मुस्तैद


सघन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र के भीतर प्रवेश करने की मिली अनुमति

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

शहर के 22 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त माहौल में सिपाही भर्ती परीक्षा ली गई। परीक्षा में कुल 10092 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 7295


ही शामिल हुए। निर्धारित समय पर परीक्षार्थी अपने-अपने केंद्र पर पहुंच गए। उनमें काफी उत्साह दिख रहा था। कदाचार रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा। केंद्रों के मुख्य द्वार पर सघन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को भीतर प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी। महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए महिला अधिकारी व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया था। बारी बारी से जांच की जा रही थी। 


नियंत्रण कक्ष से ली जा रही थी रिपोर्ट

समाहरणालय में स्थापित जिला नियंत्रण कक्ष से हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। पल-पल की रिपोर्ट केंद्रों से प्राप्त की जा रही थी। 


शांति व्यवस्था को लेकर चौकस रही पुलिस

परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस काफी चौकस दिखी। पुलिस पदाधिकारी व जवान लगातार क्षेत्र में गश्ती करते रहे। स्वाट दस्ता को भी लगाया गया था। एक दिन पहले शहर के तमाम होटल, लॉज, धर्मशाला आदि की जांच की गई। इंटरनेट कैफे, फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहीं। 


परीक्षा केंद्र का जायजा लेते रहे अधिकारी

परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए हर तरह की तैयारी की गई थी। आला अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्र का जायजा लेते रहे। डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अम्बरीष राहुल परीक्षा की हर गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए रखे।

Post a Comment

Previous Post Next Post