प्रतिनिधि विश्वास के नाम
पटना: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुये कहा कि तेजस्वी की कुंडली में सीएम की कुर्सी नहीं है। वो सिर्फ ख्याली पुलाव पका रहे हैं। उनके इस बयान पर कांग्रेस और राजद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
शनिवार को तेजस्वी यादव ने कहा था कि 2025 विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के सामने नीतीश कुमार का चेहरा होगा तो गठबंधन की जीत पक्की है और आरजेडी की सरकार बनेगी। पटना एयरपोर्ट पर ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी हमेशा ख्याली पुलाव पकाते हैं। उनको ख्याली पुलाव पकाने दीजिए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जो चाहते हैं वो कभी पूरा नहीं होने वाला है। 2020 के चुनाव में भी सीएम का चेहरा थे और 2025 में रहेंगे।
Post a Comment