प्रतिनिधि विश्वास के नाम
वारिसलीगंज: प्रखंड अंतर्गत कोचगांव ग्राम सह वारिसलीगंज पूर्वी के जिला पार्षद गीता देवी के पति युवा भाजपा नेता 50 वर्षीय श्रवण सिंह का अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया। घटना शनिवार को दिन के 01 बजे के आसपास घटी। इससे पहले युवा नेता दर्जनों ग्रामीणों के साथ गांव स्थित पाइन के बांध की मरम्मत करवाने के कार्य में जुटे थे।
श्रवण सिंह की मौत की खबर शोसल नेटवर्क के माध्यम से जंगल की आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना मिलते हीं जो जहां था वहां से सीधे युवा नेता का एक झलक पाने को ले कोचगांव स्थित स्व सिंह के घर पहुंचे। पास स्थित वारिसलीगंज बाज़ार समेत प्रखंड एवं जिले के उनके समर्थकों का दल को कोचगांव जाते देखा गया। जबकि पड़ोसी नालंदा एवं शेखपुरा जिले से बड़ी संख्या में लोगो ने कोचगांव का रुख किया। हर दल, हर वर्ग तथा हर तबके के शोकाकुल हजारों लोगों की भीड़ गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर जमा देखा गया। स्वास्थ्य एवं हिष्ट पुष्ट एक युवा के अचानक निधन से हर कोई स्तब्ध है। कोचगांव पहुंच रहे हर आंख में आंसू देखा गया। हर कोई ईश्वर के इस निर्णय को कोसते नज़र आये। जबकि वर्तमान जिप सदस्या सह पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रही पत्नी गीता देवी, दोनो पुत्र एवं पुत्री शव के पास जार बेजार दहाड़ मार रही थी। हर आंख में आंशु दिख रहा था।
इस संबंध में वारिसलीगंज प्रखंड प्रमुख सह कोचगांव निवासी रवि देवी ने बताया कि शनिवार को दिन के 11 बजे श्रवण सिंह गांव में धान की रोपनी के लिए पइन की मरम्मत करने कुछ लोगों के साथ खेत पर गए हुए थे। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। तब लोगो के सहयोग से घर पहुंचे, जहां तबियत और बिगड़ते देख लोग आनन फानन में वारिसलीगंज स्थित एवं निजी क्लिनिक लाये। जहां प्राथमिक चिकित्सा बाद तुरंत नवादा स्थित किसी नर्सिंग होम ले जाया जाने लगा। इस क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। रास्ते से ही लौटाकर उनके पार्थिव शरीर को दिन के करीब 3 बजे कोचगांव लाया गया।
इस दौरान क्षेत्र के शोकाकुल लोग समेत वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी ने बताया कि श्रवण सिंह पूर्णतः स्वस्थ थे। कैसे हार्ट अटैक हुआ, कुछ समझ में नहीं आ रहा है।युवा नेता के अचानक निधन पर विधायक अरुणा देवी, पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह, जिला पार्षद अंजनी सिंह, प्रखंड प्रमुख रवि देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, मुखिया राजकुमार सिंह, भाजपा नेता श्यामसुंदर सिंह, जिला भाजपा महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, श्यामसुंदर सिंह, श्याम किशोर सिंह, हम नेता सनोज साव, दीन दयाल भगत सहित अन्य लोग गांव पहुंच निधन पर गहरा दुख प्रकट किया।
Post a Comment