प्रतिनिधि, विश्वास के नाम हिसुआ :
प्रखंड कार्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री परिवहन योजना के सफल संचालन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सुदूरवर्ती प्रखंड एवं पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए वाहन उपलब्ध कराने की योजना है। 25 अगस्त तक इस योजना के तहत आवेदन लिए जाएंगे। 27 अगस्त तक जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जाएगी। 29 अगस्त को वरीयता सूची के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा लाभुकों का चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 2 सितंबर तक आवेदक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 05 अगस्त तक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा आपत्ति के निराकरण के पश्चात अंतिम चयन सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 11 सितंबर से बस क्रय के बाद अनुदान प्राप्ति के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी के पास आवेदन करना होगा। आवेदन प्राप्ति के 07 दिनों के भीतर जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा सीएफएमएस के माध्यम से लाखों के बैंक खाते में अनुदान की राशि भुगतान किया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि चयनित लाभुकों को प्रति बस 05 लाख रूपये की अनुदान सरकार देगी।
Post a Comment