- श्री दुर्गा पूजा समिति अगिया बेताल की ओर से लगाया जा रहा है सेवा शिविर
- देवघर जा रहे कांविरयों के लिए भोजन व ठहरने की है नि:शुल्क व्यवस्था
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
श्रावण मास के आरंभ के साथ ही नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया है। श्री दुर्गा पूजा समिति अगिया बेताल नवादा की ओर से अस्पताल रोड स्थित देवी मंदिर परिसर में शिविर लगाया गया है। पिछले पांच सालों से पूजा समिति की ओर से देवघर जाने वाले कांवरियों के लिए नि:शुल्क भोजन, चाय-पेयजल, ठंडा-गर्म पानी और दवा के साथ-साथ नि:शुल्क रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। सेवा शिविर के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि पूरे श्रावण मास देवघर जाने वाले बोल बम कांवरियों की सेवा के लिए यह शिविर लगाया गया है, जिसमें नवादा से गुजरने वाले सभी कांवरिया शिवभक्तों को नि:शुल्क भोजन, पेयजल, चाय व दवा के साथ-साथ रात्रि विश्राम की भी बिल्कुल नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। सेवा शिविर के संयोजक होम लाइट के संचालक महेंद्र प्रसाद द्वारा सेवा शिविर की सुचारू व्यवस्था संभाली जा रही है। सेवा शिविर में दुर्गा पूजा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा अधिवक्ता, डॉ. संजय कुमार मिश्रा, रवि कुमार, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, संतोष कुमार, मुन्ना ठेकेदार, सुनील कुमार, सोनू वर्मा, अजय वर्मा, देव जी, प्रमोद कुमार निराला, प्रो. शशि भूषण कुमार अधिवक्ता, श्री राम प्रसाद आदि सहयोग कर रहे हैं।
Post a Comment