शिव मंदिरों में डाक विभाग ने वितरित किया गंगा जल

👉

शिव मंदिरों में डाक विभाग ने वितरित किया गंगा जल



घर-घर गंगोत्री का गंगा जल पहुंचाने की है योजना : डाक अधीक्षक 

सावन की पहली सोमवारी पर डाक विभाग की बेहतर पहल

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

प्रथम सोमवारी के अवसर पर नवादा के सभी शिव मंदिरों में गंगा जल का स्पेशल काउंटर लगाया गया, ताकि शिव भक्तों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो। चीफ पोस्टमास्टर जनरल के निर्देश पर काउंटर लगाया गया। इसके तहत श्रद्धालुओं के बीच गंगा जल का वितरण किया गया। गंगाजल की आपूर्ति हर घर में हो, इसके लिए रीजनल ऑफिस के वरीय अधिकारी लगातार समीक्षा कर रहे हैं। डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि शहर के प्रसिद्ध शोभिया मंदिर समेत अन्य मंदिरों में डाक विभाग की ओर से काउंटर की व्यवस्था की गई। इसके माध्यम से लोगों के बीच गंगा जल का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि घर-घर गंगोत्री का गंगा जल पहुंचाने की योजना है। विभाग पूरी तत्परता के साथ इस कार्य में जुटा है। मौके पर सहायक डाक अधीक्षक शंभू प्रसाद, निरीक्षक रामाशीष कुमार, डाक निरीक्षक राहुल कुमार, मुकेश कुमार, अरविंद कुमार, मनीष कुमार समेत तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी लगे हुए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post