यातायात नियमों की अवहेलना करने पर वसूला जुर्माना

👉

यातायात नियमों की अवहेलना करने पर वसूला जुर्माना



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

नवादा शहर को जाम से मुक्त कराने और यातायात के नियमों का पालन कराने को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नो पार्किंग जोन एरिया, वन-वे, रॉन्ग साइड एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया। यातायात थाना के थानाध्यक्ष मृत्युंजय ने बताया कि कुल 85 हजार रूपया फाइन वसूला गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में यातायात थाना द्वारा प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लघंन एवं बिना निबंधन के वाहन परिचालन नहीं करने का मैसेज दिया गया था। एक दिन पहले भी बगैर निबंधन के चलने वाले कई ई-रिक्शा को जब्त करते हुए जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई थी। यातायात पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान से हड़कंप मचा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post