बीडीओ ने प्रखंड कार्यालय स्थित कक्ष में पंचायत सचिव के साथ बैठक कर की कार्यों की समीक्षा
नल-जल योजना का सर्वे, खेल के मैदानों की सूची, आयुष्मान कार्ड का प्रचार-प्रसार, पंचायती राज योजना व कबीर अंत्येष्टि योजना को लेकर दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम,
रजौली
बीडीओ संजीव कुमार झा ने बुधवार को कार्यालय कक्ष में रजौली प्रखंड के पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की।
आयोजित बैठक में बीडीओ ने नल-जल योजना का सर्वे, पंचायत क्षेत्रों में खेल के मैदानों की सूची, आयुष्मान कार्ड का प्रचार-प्रसार, पंचायती राज की योजनाओं, कबीर अंत्येष्टि आदि के साथ-साथ कई विकास कार्यों की समीक्षा की गई और पंचायत सचिव, पंचायती राज के जेई, पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता व तकनीकी सहायक को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
बीडीओ संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में जहां नल जल की सुविधा नहीं है। वहां पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता सर्व कर जल्द रिपोर्ट दें। प्रखंड क्षेत्र के पंचायत में जहां क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बॉलीबॉल आदि खेल के मैदान है। उसकी सूची जल्द देने को कहा गया। साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रखंड क्षेत्र में इसका जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करें।
पंचायती राज में जो योजना अभी तक अपूर्ण है। उसे जल्द से जल्द पूर्ण करें। साथ ही कबीर अंत्येष्टि योजनाओं के लंबित पड़े आवेदनों को जल्द से जल्द स्वीकृत करने का कार्य करें। ताकि कबीर अंत्येष्टि के तहत पीड़ित परिवारों को इसका मुआवजा मिल सके।
मौके पर बीपीआरओ राजन कुमार, प्रखंड के कई पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, पंचायती राज के जेई, पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता उपस्थित थे।
Post a Comment