प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
गत 20 जुलाई में सड़क हादसे में पार्टी कार्यकर्ता मनु यादव के पुत्र रतन यादव की मौत के बाद राजद नेताओं ने उनके आश्रितों से मुलाकात की। राजद के प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा, जिलाध्यक्ष उदय, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष गौतम कपूर चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष मुनेश्वर कुशवाहा, उमेश यादव, सत्येंद्र रविदास, राकेश कुमार आदि ने मृतक के परिवार से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक मदद भी प्रदान की। प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा ने बताया कि 20 जुलाई को रतन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी दुख की इस घड़ी में साथ है। राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मृतक के परिवार को 25 हजार रुपये सहयोग राशि भी दी गई। उन्होंने कहा कि पार्टी हर समय परिवार के लिए खड़ा रहेगी। मृतक राष्ट्रीय जनता दल के एक मजबूत सिपाही थे और मजबूती के साथ राष्ट्रीय जनता दल को आगे बढ़ाने में इनकी भी एक सहयोग रहा है।
Post a Comment