प्रतिनिधि विश्वास के नाम अकबरपुर:
प्रखंड के मध्य विद्यालय फरहा के प्रांगण में विद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर तिथि भोज का आयोजन किया गया। तिथि भोज का आयोजन में सम्मिलित रूप से विद्यालय प्रधान शिक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के सौजन्य से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना मो. मजहर हुसैन,जिला पीएम पोषण पदाधिकारी मनीष कुमार फरहा वार्ड पार्षद राकेश रंजन के साथ विधालय के शिक्षक शिक्षिका एव बच्चो के साथ तिथि भोजन का आन्नद लिये.. उक्त तिथि भोज में बच्चो को पूरी- सब्जी एवं खीर, सलाद खिलाया गया। विद्यालय में कुल 560 नामांकित बच्चों में 410 बच्चे तिथि भोज का आनंद लिया।पीएम पोषण योजना के प्रखंड साधनसेवी आलोक कुमार चचंल ने बताया कि तिथि भोजन से सामुदायिक विकास व समानता का विकास होगा।देश के अन्य राज्यों में तिथि भोजन को स्नेह भोजन, अन्ना दानम, संप्रीति भोजन, बेटी के जन्मदिन सहित अन्य नाम दिया गया है।बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कार्यालय के मुताबिक तिथि भोजन आयोजन के समय प्रबंधन को विशेष ध्यान रखना होता है।
Post a Comment