सेवानिवृत्त तीन स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

👉

सेवानिवृत्त तीन स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई



अपने कार्यकाल में तीनों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन : उपाधीक्षक

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

नवादा सदर अस्पताल में तीन सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त होने वालों में एएनएम अंजू कुमारी, संजू कुमारी व शारदा कुमारी शामिल हैं। इस अवसर पर तीनों महिला स्वास्थ्य कर्मियों को भागवत गीता भेंट समेत कई कई उपहार भेंट किए गए। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक एसडी अरैयर ने कहा कि सेवानिवृत्ति सरकारी सेवा की अहम प्रक्रिया है। सरकारी नौकरी करने वाले हरेक अधिकारियों व कर्मियों को सेवानिवृत्त होना है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले लोग सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद भी लोगों की सेवा में लगे रहते हैं। उन्होंने तीनों महिला कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में तीनों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। इनका कार्यकाल काफी सराहनीय है। 1989 में अंजू कुमारी ने एएनएम के पद पर सेवा प्रदान की थी। वहीं संजू कुमारी व शारदा कुमारी 1994 से सेवा दे रही थीं। उपाधीक्षक ने विदाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। कहा कि तीनों ने अपनी ड्यूटी का निवर्हन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से किया। मौके पर डॉ. शंभू कुमार, डॉ मंगलम, डॉ. अमित कुमार, एसएनसीयू इंचार्ज ममता, नीतू कुमारी, अनिल कुमार, प्रशांत कुमार, रोमा, पूजा कुमारी, सरला कुमारी, इंदु कुमारी, सुनैना कुमारी, रीता कुमारी, रागिनी कुमारी, अंशु कुमारी, आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post