विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

👉

विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में संदिग्ध अवस्था में एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका की पहचान शाहपुर निवासी विपिन यादव की पत्नी खुशी कुमारी के रूप में की गई है। मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की मां विनीता देवी ने बताया कि दो साल पूर्व बेटी ने गांव के ही विपिन यादव के साथ भाग कर प्रेम विवाह रचा लिया था और दोनों दिल्ली में रह रहे थे। फिर दोनों लोग अपने गांव पहुंच गए और रहना शुरू कर दिया। शादी के दो साल बीतने के बाद खुशी पर मायके से लाखों रुपये लाने का दबाव बनाया जाने लगा। मायके से रुपये नहीं मांगने पर बेटी को जान मारने की धमकी भी दी जा रही थी। डिमांड पूरा नहीं होने पर अंत में बेटी को जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी गई। 


14 साल की उम्र में रचाई थी शादी

मृतक की मां ने कहा कि 14 साल की उम्र में ही बेटी प्रेम विवाह करके गांव छोड़कर दिल्ली चली गई थी। हम लोगों ने केस मुकदमा भी किया। लेकिन कोई न्याय नहीं मिला और लड़की लड़का के साथ रहने लगी थी।


दो साल के बाद रुपये की होने लगी डिमांड

मृतक की मां का आरोप है कि प्रेम विवाह के दो साल बीत जाने के बाद मृतक के पति व ससुराल वाले लगातार पैसा का डिमांड करते थे और मेरी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। अंत में जहर खिलाकर मेरी बेटी की हत्या कर दिया है।


थाना प्रभारी ने कहा आवेदन पर होगी कार्रवाई

अकबरपुर के थाना प्रभारी पंकज कुमार सैनी ने कहा कि विवाहिता की मौत की जानकारी मिलते ही शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक की मां के द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है। आवेदन के आधार पर जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post