सीमेंट की बोरी के नीचे छिपाकर लाई जा रही स्प्रिट बरामद

👉

सीमेंट की बोरी के नीचे छिपाकर लाई जा रही स्प्रिट बरामद



1920 कच्चा स्प्रिट के साथ ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम गोविंदपुर : 

जिले के गोविंदपुर थाना की पुलिस ने एक ट्रैक्टर से भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट बरामद की है। ट्रैक्टर से सीमेंट की बोरियों के नीचे स्प्रिट लाई जा रही थी। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर की तलाशी ली। जिसमें यह कामयाबी हाथ लगी। 48 गैलनों में कुल 1920 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया गया है। मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी पहचान सीवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के पांडेयपुर खगौली गांव के मैनेजर प्रसाद के बेटे सूरज प्रसाद के रूप में की गयी है। बताया जा रहा है कि झारखंड से कच्चा स्प्रिट का परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित ने पुलिस को बताया कि झारखंड के कोडरमा से स्प्रिट लेकर आ रहा था। उसे कोडरमा में स्प्रिट लदा ट्रैक्टर मिला। जिसे सीवान तक पहुंचाना था। बताया जा रहा है कि सीवान के पांडेयपुर खगौली गांव के राजू नामक शराब माफिया के लिए स्प्रिट लाई जा रही थी। ट्रैक्टर भी उसका ही बताया जाता है। बहरहाल, यह पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post