पुलिस ने अपषढ़ व भवानी बिगहा बगीचे से 11 ठगों को दबोचा

👉

पुलिस ने अपषढ़ व भवानी बिगहा बगीचे से 11 ठगों को दबोचा



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपषढ़ व भवानी बिगहा गांवों के बगीचे में साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर 11 ठगों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। सभी धनी फाइनेंस के नाम पर लोन देने के एवज में लोगों से ठगी किया करते थे। इनके पास से भिसो वेबसाइट एवं अन्य का लिंक्ड डाटा था। जिसमें नाम, नंबर, राज्य इत्यादि लिखा है। यह लोगों को कॉल करके लेन-देन के नाम पर ठगी करते थे। इन लोगों से साइबर अपराध में प्रयुक्त होने वाले आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुआ है। रविवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने कार्रवाई की जानकारी दी। 


तकनीकी साक्ष्य के साथ पुलिस ने मारा छापा

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गठित एसआईटी टीम द्वारा प्रतिबिंब पोर्टल पर उपलब्ध साइबर क्राइम कर रहे नंबरों के लिए तकनीकी साक्ष्य के साथ छापामारी की गई। 27 जुलाई को वारिसलीगंज थाना इलाके के अपसढ़ व भवानी बिगहा के बगीचे में की गई छापेमारी के दौरान 11 बदमाशों को पकड़ा गया। इस संबंध में साइबर थाना कांड संख्या 49/2024 दर्ज किया गया है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी टीम का नेतृत्व डीएसपी खुद कर रही थीं। इनके अलावा टीम में पुलिस निरीक्षक संजीव सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक निरंजन मंडल समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।


घटनास्थल से बीयर की बोतलें भी हुईं बरामद

डीएसपी ने बताया कि छापेमारी वाली स्थान से बीयर की बोतलें भी मिली हैं। करीब 50-60 बोतलें वहां पड़ी थीं। जिसे पुलिस ने जब्त किया है। उन्होंने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई पटना व नवादा एसपी के मार्गदर्शन में लगातार छापेमारी की जा रही है। हर हालत में साइबर अपराधियों को यह अपराध बंद करना होगा। उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। 


इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

राजा राम कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता- रामाशीष सिंह, ग्राम- अपसढ़, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा।

अविनाश कुमार, उम्र 30 वर्ष, पिता- अशोक सिंह, ग्राम अपसढ़, थाना वारसलीगंज, जिला-नवादा।

पप्पू साव, उम्र 46 वर्ष, पिता-स्व. बौधु साव, ग्राम-शाहपुर, थाना-शाहपुर, जिला-नवादा।

भास्कर कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता-सुधीर सिंह, ग्राम नेपुरा, थाना-शाहपुर, जिला- नवादा।

संतोष कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता-स्वर्गीय अरुण सिंह, ग्राम-अपसढ़, थाना वारसलीगंज, जिला-नवादा।

अजय कुमार, उम्र 29 वर्ष, पिता- स्वर्गीय दानू प्रसाद, ग्राम-पावा, थाना दीपनगर, जिला- नालंदा।

लखन कुमार, उम्र 34 वर्ष, पिता- परमानंद सिंह, ग्राम अपसढ़, थाना वारसलीगंज, जिला-नवादा।

कृष्ण कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता- विकास सिंह, ग्राम अपसढ़, थाना वारसलीगंज, जिला-नवादा।

धर्मेंद्र कुमार, 19 वर्ष, पिता- मनोज सिंह,ग्राम अपसढ़, थाना वारसलीगंज, जिला-नवादा।

सिद्धार्थ शंकर, उम्र 32 वर्ष, पिता- स्व. अरविंद सिंह,ग्राम अपसढ़, थाना वारसलीगंज, जिला-नवादा।

बिट्टू कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता- कपिल देव सिंह,ग्राम अपसढ़, थाना वारसलीगंज, जिला-नवादा।


बरामद सामान

लैपटॉप-01

मोबाइल- 34

डाटा शीट- 168 पेज

सिम कार्ड- 13 पीस

मोटरसाइकिल-0

मोटरसाइकिल-01

Post a Comment

Previous Post Next Post