सीमेंट फैक्ट्री के विरोध में बंद रहा वारिसलीगंज, स्वेच्छा से लोगों ने बंद रखी दुकानें

👉

सीमेंट फैक्ट्री के विरोध में बंद रहा वारिसलीगंज, स्वेच्छा से लोगों ने बंद रखी दुकानें


किसान संघर्ष समिति ने किया था बंद का आह्वान, कृषि आधारित उद्योग लगाने की मांग 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम वारिसलीगंज : 

चीनी मिल की जमीन पर सीमेंट फैक्ट्री लगाए जाने के विरोध में शनिवार को वारिसलीगंज बाजार व्यापक रूप से बंद रहा। लोगों ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा और अपना पुरजोर समर्थन किया। वारिसलीगंज किसान संघर्ष समिति ने बंद का आह्वान किया था। बिना जोर जबरदस्ती के बाजार के छोटे-बड़े व्यवसायियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखीं। हालांकि छिटपुट दुकानों के साथ साग-सब्जी, मेडिकल आदि दुकानों को छोड़ सुबह से शाम तक अन्य सभी दुकानें बंद रहीं। 

अन्य दिनों की भांति सड़कों पर भीड़भाड़ नहीं रही। छोटे-बड़े वाहनों का आना जाना जारी रहा। सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के अलावा बैंक तथा अन्य सरकारी दफ्तर खुले रहे। किसान संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने सीमेंट ग्रेडिंग यूनिट की जगह किसानों द्वारा उत्पादित कच्चे माल से निर्मित होने वाली वस्तुओं से जुड़े फैक्ट्री के स्थापना की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। बंद का समर्थन भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने किया। कार्यकर्ता झंडा लेकर सड़कों पर उतरे। वारिसलीगंज बाजार के बंद रहने को लेकर पुलिस प्रशासन विभिन्न स्थानों पर पूरी तरह मुस्तैद रही। किसान संघर्ष समिति के कार्यकर्ता बंद समर्थन में सुबह से ही पटेल चौक, गुमटी रोड, जय प्रकाश चौक, स्टेशन रोड आदि का भ्रमण किया। दुकानदार अपनी स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद कर समर्थन करते देखे गए। 

----------

सीएम कल करेंगे भूमि पूजन 

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं अडानी समूह के बिहार प्रमुख प्रणव अडानी 29 जुलाई को वारिसलीगंज पहुंचकर फैक्ट्री की स्थापना को लेकर भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन दिन रात तैयारी में जुटा है। उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए शुक्रवार को मगध रेंज के आईजी क्षत्रनील सिंह, डीएम आशुतोष कुमार वर्मा तथा एसपी अम्बरीष राहुल सहित जिले के अन्य पदाधिकारी शुक्रवार की शाम प्रस्तावित स्थल पर पहुंच सुरक्षा की समीक्षा कर चुके है। कार्यक्रम में पटना से लेकर जिले के कई पदाधिकारियों के आने की सूचना है। बता दें कि कभी चीनी मिल की सोंधी खुशबू से गुलजार रहने वाला वारिसलीगंज के लोग अब सीमेंट फैक्ट्री उड़ने वाले धूलकन को लेकर काफी चिंतित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post