खाता खोलो अभियान में नवादा डाक मंडल ने मारी बाजी, सूबे में अव्वल

👉

खाता खोलो अभियान में नवादा डाक मंडल ने मारी बाजी, सूबे में अव्वल



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

डाकघरों में नया खाता खोलने को लेकर पूरे बिहार में चलाए गए विशेष अभियान में नवादा डाक मंडल ने बाजी मारी है। सबसे ज्यादा खाता खोलकर बिहार में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। चीफ पोस्टमास्टर जनरल बिहार सर्किल अनिल कुमार द्वारा पूरे बिहार में खाता खोलने के लिए पीओएसबी का ड्राइव चलाया गया था। यह अभियान 13 जुलाई से 23 जुलाई तक चला। जिसमें नवादा डाक मंडल के समस्त अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने पूरी तन्मयता  और लगन से कार्य किया। डाक महाध्यक्ष पूर्वी प्रक्षेत्र मनोज कुमार के निर्देशन में एवं डाक अधीक्षक नवादा कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में नवादा की पूरी टीम ने काफी मेहनत किया। मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि नवादा डाक मंडल के अधीन स्थित विभिन्न डाकघरों द्वारा 20611 बचत खाता खोले गए जबकि 20298 बचत खाता खोलकर वैशाली डाक मंडल नवादा के बाद दूसरे स्थान पर रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post