निर्माणधीन बिस्कोमान भवन को शीघ्र बनाने को लेकर बैठक

👉

निर्माणधीन बिस्कोमान भवन को शीघ्र बनाने को लेकर बैठक




 नालन्दा प्रतिनिधि विश्वास के नाम

हरनौत बाजार में 3.21 करोड़ की लागत से चार मंजिला बिस्कोमान भवन बनाया जा रहा है। यह व्यावसायिक भवन 20 हजार वर्ग फीट में है।जो 13 महीने में निर्माण होना था।जो वर्ष 2022  से ही बन रहा है। लेकिन इसका निर्माण कछुए की चाल की तरह हो रहा है। निर्माण से पूर्व नियमानुकूल 48 दुकानदारों ने प्रति दुकान 3 लाख रुपये एडवांस देकर आवंटित कराया है। लेकिन अभी तक इसका निर्माण नहीं हुआ है। जिनसे दुकानदारों में आक्रोश है। इसी को लेकर शनिवार को दुकानदारों ने बाजार में बैठक किया। दुकानदारों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस समस्या के निदान हेतु माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को आवेदन दिया जाए।इस बैठक का नेतृत्व समाज सेवी चन्द्र उदय  कुमार ने की । दुकानदारों का कहना है कि इसी पैसे से पुराने बिस्कोमान(बिहार राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड)

भवन को तोड़कर वहां पर नया बिस्कोमान भवन बनाया जा रहा था ।जिसका टेंडर पंकज सिंह को मिला है ।कई महीनों से बिस्कोमान बनाने का कार्य बंद है। दुकानदारों द्वारा जब ठेकेदार से पूछा गया कि क्यों काम बंद कर दिए हैं तो उन्होंने(ठेकेदार ) ने बताया कि बिस्कोमान हमें पैसा नहीं दे रहा है ।हम अपनी पूंजी बहुत लगा चुके हैं ।ठेकेदार की बात से संतुष्ट न होने पर दुकानदार कई बार पटना बिस्कोमान कार्यालय का चक्कर लगा चुके हैं। वहां के जिम्मेदार पदाधिकारी कहते हैं कि ठेकेदार को मैंने रुपया दे दिया है। भवन जो बन रहा था उसमें लगी हुई छड़े जंग खा रही है लोगों का यह भी कहना है कि अब इस पर भवन का निर्माण किया गया तो भवन कमजोर हो जाएगा। दुकानदारों का कहना है कि भवन नहीं बनने से आर्थिक क्षति हो रही है। मौके पर मिथिलेश सिंह , अशोक कुमार , रमेश कुमार , विकास कुमार  , रमेश सिंह , कुंदन ,  मनीष , जायसवाल ,  विनोद , सुमंत , रौशन  ,सुजीत ,  नीरज , मुकेश आदि दुकानदार उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post