गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
प्रतिनिधि विश्वास के नाम वज़ीरगंज: प्रखंड के बभंडिह गांव निवासी दिनेश विश्वकर्मा का छोटा पुत्र प्रिंस कुमार जवाहर नवोदय विद्यालय जेठियन में ग्यारहवीं का छात्र था और बिते 7 जुलाई को अपने घर से वापस विद्यालय के छात्रावास में गया था, जहां से शनिवार को उसका शव घर पहुंचा। गांव में छात्र प्रिंस कुमार का शव दोपहर तीन बजे घर पहुंचते हीं माता - पिता, बहन सहित अन्य परिजनों की चित्कार से वातावरण दहल सा गया, जिसके बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। प्रिंस के अंतिम दर्शन के लिये दर्जनों कीu संख्या में महिला - पुरूष का भीड़ उसके घर के निकट जुट गये और शव के दाह संस्कार में भाग लिया। प्रिंस अपने तीन भाई - बहन में सबसे छोटा था, जो बिते वर्ष 2019 को नवोदय प्रवेश परीक्षा पास कर वहां पढ़ने के लिये गया था । उसके पिता दिनेश मिस्त्री उर्फ गनशी मिस्त्री मजदूरी करके अपने परिवार का भरण - पोषण करते हैं तथा माता शुशिला देवी गृहणी हैं। इनका बड़ा पुत्र सागर कुमार बिहार पुलिस बल में कार्यरत हैं तथा बेटी की शादी इसी वर्ष दिसम्बर माह में होनी थी। बिते 25 जुलाई की संध्या पहर वह स्कूल से निकला था, जिसका शव शनिवार को मोहड़ा के तेतर डैम में तैरती मिली, उसके शव से पत्थर डालकर फेंका गया था। इस संबंध में अतरी थाना में मृतक के पिता ने प्रधानाध्यापक पर हत्या का अरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
Post a Comment