बगैर संसाधन रजौली में चल रहे ट्रामा सेंटर का नहीं मिल रहा सही लाभ

👉

बगैर संसाधन रजौली में चल रहे ट्रामा सेंटर का नहीं मिल रहा सही लाभ



- रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में संचालित है ट्रामा सेंटर 

- विशेषज्ञ चिकित्सक, उपकरण के बिना किया जा रहा इलाज

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली :

रजौली अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में संचालित ट्रामा सेंटर में बगैर संसाधनों के लोगों का इलाज किया जा रहा है। यहां न तो विशेषज्ञ चिकित्सक हैं और न ही उपकरण। जिसके कारण मरीजों को इस संस्थान का सही लाभ नहीं मिल रहा है। गौरतलब है कि ट्रामा सेंटर मेंआपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। ट्रामा सेंटर एक ऐसा संस्थान होता है, जहां गंभीर रूप से घायल होने वाले मरीज जैसे हेड इंज्यूरी, फ्रैक्चर, आघात, मानसिक क्षति, चोट, घाव और जले हुए मरीजों को व्यापक आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है। ट्रामा सेंटर में घायलों को तुरंत चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करा दी जाती है। जहां गंभीर मरीजों का इलाज होता है। लेकिन ब्लैक स्पॉट जोन होने के बाद भी रजौली अनुमंडलीय अस्पताल संचालित ट्रामा सेंटर में ना तो विशेषज्ञ चिकित्सक हैं और ना ही संसाधन। ट्रामा सेंटर तो कागजों पर सरपट दौड़ रही है। आपातकालीन स्थिति में पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए डेढ़ सौ किलोमीटर दूर पटना जाना पड़ता है। आपातकालीन चिकित्सीय सुविधा नहीं मिलने के कारण ऐसी स्थिति में कई बार मरीजों को अपना जान से हाथ धोना पड़ता है मिला-जुल कर देखा जाए तो रजौली अनुमंडलीय अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर सिर्फ रेफर केंद्र बनकर रह गया है।


ट्रामा सेंटर सुचारू रूप से होती संचालित तो इन रोगियों को मिलता लाभ अगर रजौली में सुचारू रूप से ट्रामा सेंटर संचालित होती तो सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति, गंभीर रूप से जला हुआ व्यक्ति, गोली और चाकू से होने वाले गंभीर जख्म सहित सिर की चोट से जख्मी और पक्षघात से पीड़ित लोगों की इलाज में काफी सहूलियत होती। मरीजों की जान समय पर इलाज कर बचाई जा सकती थी


ट्रामा सेंटर में नही हैं विशेषज्ञ चिकित्सक 

ट्रामा सेंटर संचालित करने के लिए सबसे पहले विशेषज्ञ चिकित्सको की तैनाती जरूरत होती है। जिसके लिए न्यूरोसर्जन, आर्थोपेडिक सर्जन, एनेस्थीसियोलॉजिस्ट और सामान्य सर्जन, हृदयरोग स्पेशलिस्ट की आवश्यकता होती है। लेकिन रजौली ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों की तैनाती शून्य है।


ट्रामा सेंटर में संसाधन नदारद 

ट्रामा सेंटर में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधा होनी चाहिए, जिसके तहत सिटी स्कैन मशीन, सर्जिकल आईसीयू, सीसीयू, आर्म मशीन और ब्लड बैंक, ईसीजी, डायलिसिस, रेडियोलॉजिस्ट, ऑपरेशन थियेटर, वेंटिलेटर की जरूरत होती है, लेकिन रजौली ट्रामा सेंटर में ये सारी सुविधा नदारद है।


कहते हैं अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी 

अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार के कहा कि हमलोगों के पास जो संसाधन उपलब्ध है, उससे मरीजों का इलाज करते हैं। बाकी चिकित्सक और अन्य संसाधनों के लिये विभाग को पत्राचार किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post