जिले में भारी मात्रा में शराब बरामद, पुलिस कस रही शिकंजा

👉

जिले में भारी मात्रा में शराब बरामद, पुलिस कस रही शिकंजा



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

जिले की पुलिस शराब धंधेबाजों पर लगातार शिकंजा कस रही है। विभिन्न जगहों पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब बरामद की। काशीचक थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव में पुलिस ने करकटनुमा दालान में छापेमारी कर 362 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। जिसमें शराब बरामद हुई। हालांकि पुलिस को देखकर तस्कर फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मालूम हो कि मधेपुर गांव में शराब का धंधा से किया जा रहा है और यह गांव काशीचक थाना से मात्र 500 गज की दूरी पर है। इधर, पकरीबरावां पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि विजयपुर के करम मांझी को 12 लीटर, जलपार के अशोक मांझी को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह थाना क्षेत्र के थालपोश से पूर्व के शराब मामले में दिनेश चौधरी एवं श्याम सुंदर चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं मेसकौर पुलिस ने गुप्त सूचना पर 40 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। बाइक भी जप्त की गई है। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सातन विगहा गांव के समीप कब्रिस्तान के रोड से शराब लेकर बाइक सवार के जाने की सूचना मिली थी। इसके आलोक में कार्रवाई की गई। पकड़ा गया शराब धंधेबाज गया जिला के फतेहपुर थाना के जैहरि बिगहा निवासी रूपा पासवान का बेटा रवि कुमार बताया गया है। वहीं रजौली के  प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के बगल के बबलू राजवंशी व रंजीत राजवंशी के घर में शराब बेचे जाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। दोनों के घर से 20 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गई। मौके से दोनों गृहस्वामियों की पत्नियां फरार हो गईं। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। दोनों महिला धंधेबाज पर उत्पाद अधिनियम के तहत रजौली थाने में कांड संख्या 370/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post