प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने मंगलवार को शहर के गढ़पर मोहल्ला स्थित एक घर में फ्रेंडशिप डे मनाया। इस अवसर पर क्लब की महिलाओं ने सबसे पहले केक काटा और खुशियां बांटी। इसके बाद एक-दूसरे के हाथ पर फ्रेंडशिप बैंड बांधकर एक दूसरे को बधाई दी। आपसी प्रेम बढ़ाने को लेकर सभी ने एक-दूसरे को गिफ्ट प्रदान किया। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रेखा रानी ने कहा कि नवादा का इनरव्हील क्लब मित्रता की बड़ी मिसाल पेश कर रही है। क्लब की सभी महिलाएं एक दूसरे के सुख-दुख में शरीक होती हैं। समाजसेवा के कार्यों में लगी रहती हैं। मौके पर रीता चंद्रा, अदिति गोयल, कशिश सिन्हा, मुस्कान कुमारी और नेहा कुमारी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसका सभी ने भरपूर आनन्द उठाया। अध्यक्ष रेखा रानी ने कहा कि इनर व्हील क्लब फ्रेंडशिप डे के माध्यम से मित्रता को सुदृढ़ कर रही है। बहुत बड़ी मिसाल पेश करने की पहल कर रही है। मौके पर रेणुका मगहिया, पुष्पा कुमारी, रीता चंद्रा, अदिति गोयल, अंजना सिन्हा, रीता दीक्षित, सावित्री बरनवाल, विन्नी प्रसाद, आशा देवी, उषा बरनवाल, मुस्कान कुमारी, नेहा कुमारी, डॉ. पिंकी बरनवाल, डॉ.उर्मिला भगत, डॉ.गिशू श्वेता, जया लक्ष्मी, संध्या यशवाल, कशिश सिन्हा आदि उपस्थित रहीं।
Post a Comment