प्रतिनिधि, विश्वास के नाम वारिसलीगंज :
जमीनी विवाद के दौरान पिटाई से जख्मी वृद्ध की मौत इलाज के दौरान हो गई। मौत की सूचना के बाद परिजनों में शोक व्याप्त हो गया। मामला वारिसलीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 25 चैनपुरा गांव से जुड़ा है। बताया गया कि रविवार को ग्रामीण स्व. हर्षित सिंह के पुत्र 62 वर्षीय बाल्मीकि सिंह उर्फ भोला सिंह की गांव में ही जमीनी विवाद को लेकर जमकर पिटाई कर दी गई थी। जख्मी हालत में उन्हें परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया था। जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें विम्स पावापुरी भेज दिया गया। वृद्ध की हालत को गंभीर बताते हुए विम्स से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के क्रम में सोमवार को मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही गांव के परिजनों में शोक व्याप्त हो गया। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की शाम शव को चैनपुरा लाया गया। शव गांव पहुंचते ही संबंधित टोले के लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। जबकि परिजनों की दहाड़ से वातावरण कारुणिक हो गया। बताया गया कि इस बाबत पटना में ही फर्द बयान अंकित हो चुका है। जो थाना पहुंचने पर प्राथमिकी होगी। फिलहाल परिजन शव की अंत्येष्टि करने में जुटे हैं। बताया गया कि मृतक को एक पुत्र व दो पुत्रियां है। जो विवाहित हैं।
Post a Comment