प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली :
सिरदला प्रखंड अंतर्गत सोनवे गांव स्थित एक निजी स्कूल में रेंजर मनोज कुमार के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता कराई गई। रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि हर साल 29 जुलाई को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है। बाघों की घटती संख्या के कारणों को जानने के साथ ही उनके संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से यह दिवस मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि बाघ हमारे पारिस्थितिकी तंत्र को स्वस्थ रखने और उसकी विविधता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अगर बाघ नहीं बचेंगे तो इससे पूरा पारिस्थितिक तंत्र बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है। इसलिए इसका महत्व समझना जरूरी है। इसी उद्देश्य को लेकर मंगलवार को द डीवाइन इंग्लिश स्कूल में छात्र-छात्राओं में जागरूकता हेतु चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आरती कुमारी ने प्रथम, सचिन कुमार ने द्वितीय एवं नंदिनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सफल छात्र-छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही बाघ संरक्षण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार, वनपाल धनंजय कुमार, पंकज कुमार, रवि कुमार, वनरक्षी कुंदन कुमार, संजीत कुमार, रंजन कुमार, धीरज आदि उपस्थित थे।
Post a Comment