जान जोखिम में डाल बन्द रेल फाटक पार करते हैं बाइक सवार

👉

जान जोखिम में डाल बन्द रेल फाटक पार करते हैं बाइक सवार



-बन्द रेल फाटक संख्या 21 बीटी पार करते समय कभी भी घट सकती है बड़ी घटना।

फ़ोटो-बन्द रेल फाटक पार करते लोग।

प्रतिनिधि विश्वास के नाम, वारिसलीगंज:

आज के दौर में सबको जल्दबाजी होती है। गंतव्य तक पहुंचने को ले जान को जोखिम में डाल कर युवा बाइक सवार बन्द रेल फाटक को पार करते हैं। ऐसे में अगर थोड़ी सी चूक हुई तो दुर्घटना अवश्यसंभावी है। यह हाल है वारिसलीगंज गुमटी रोड स्थित डबल रेल ट्रैक का रेल गुमटी संख्या 21 बीटी की। हर सुबह अप एवं डाउन रेल ट्रैक पर लगातार कई गाड़ियां पार करती है। ऐसे में 15 से 20 मिनट से भी ज्यादा समय तक रेल फाटक बन्द रहता है। परंतु बाइक एवं स्कूली सायकिल सवारों को इतनी जल्दी होती है कि फाटक बंद होने के बाद भी ट्रैक घेराबंदी को दूर तक घूमकर पुनः रेल ट्रैक को पार करते हैं, और पुनः यही प्रक्रिया दूसरे तरफ करना होता है। जबकि अब इस रेलखंड से कई थ्रो एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है। ऐसे में अगर फाटक बन्द है और ट्रैक पार करते समय ट्रेन आ जाती है तो बड़ी दुघर्टना संभव है। हलांकि फाटक बंद होने पर कोई व्यक्ति ट्रैक को पार नहीं करे इसलिए करीब 50 मीटर तक दोनों ओर रेल पटरी की घेराबंदी कर दी गई है। बाबजूद लोग अपनी जल्दी के आगे कहीं न कहीं से रास्ता निकाल लेते हैं। हलांकि यह रास्ता काफी मुश्किलों भरा होता है। 

स्कूल टाइम में सबसे ज्यादा विद्यार्थी सायकिल लेकर फाटक के अंदर घुस कर जाते देखे जाते हैं, ताकि उनके विद्यालय की घंटी नहीं छूटे। 

स्कूली बच्चों को होती है लाचारी-

रेल ट्रैक के पूरब बीके साहू स्कूल अवस्थित है। जहां सुबह 09 से 10 के बीच लगातार कई ट्रेनो का आवागमन होता है। जबकि बच्चों के स्कूल जाने का समय गेट लम्बे समय। तक बन्द मिलता है। घंटी छूटने के भय से छात्र छात्राएं अपनी साइकिल के साथ रेल फाटक के नीचे घुसकर ट्रैक को पार करते हैं  ऐसी स्थिति में कभी भी बड़ी घटनाओं का गवाह रेल फाटक बन सकता है।

फुट ओभरब्रिज बनवाने की मांग-

केजी रेलखंड के दोहरीकरण बाद इस पथ में ट्रेनों खासकर थ्रो एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बढ़ेगी। ऐसे में वारिसलीगंज के गुमटी रोड के रेलवे गुमटी संख्या 21 बीटी होकर ट्रेन टाइम में स्कूली बच्चों का आवागमन सड़क पर बढ़ जाती है। जल्दी स्कूल जाने के चक्कर में बच्चे बन्द रेल फाटक को सायकिल समेत पार करने का जोखिम उठाते हैं। जो कभी खतरनाक साबित हो सकता है। स्थानीय अविभावकों ने रेल प्रशासन से स्कूली बच्चों की समस्या को ध्यान में रखकर अतिशीघ्र गुमटी रोड के पास फुट ओभरब्रिज बनवाने की मांग किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post