गस्ती के दौरान करीगांव मोड़ के पास से चुलाई शराब के साथ दोनों युवक को किया गया गिरफ्तार
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली:था
ना क्षेत्र के करीगांव मोड़ के पास से उत्पाद विभाग के ए एस आई अंकित कुमार के द्वारा 21 लीटर चुलाई शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उसके पास से शराब कारोबार में संलिप्त एक बाइक को भी जप्त कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों युवकों पर उत्पाद अधिनियम के नए कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया।
उत्पाद विभाग के एस आई पिंटू कुमार ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा के निर्देश पर प्रत्येक दिन छोटे-बड़े वाहनों की जांच की जाती है।गस्ती के दौरान उत्पाद विभाग के एएसआई अंकित कुमार ने करीगांव मोड़ के पास से 21 लीटर चुलाई शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी हीरो स्प्लेंडर नामक बाइक को भी जप्त कर लिया। हीरो स्प्लेंडर नामक बाइक पर रजिस्ट्रेशन संख्या अंकित नहीं है। वहीं गिरफ्तार युवक की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के छतनी गांव निवासी राम प्रसाद यादव के 20 वर्षीय बेटे लल्लू कुमार के रूप में की गई है। वहीं दूसरे युवक की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के छतनी गांव निवासी सुनील यादव के 19 वर्षीय बेटे नीतीश कुमार के रूप में की गई है।
गिरफ्तार दोनों युवक पर उत्पाद अधिनियम के नए कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराने के बाद दोनों युवक को जेल भेज दिया गया।
Post a Comment