करंट लगने से युवक झुलसा,अस्पताल में भर्ती

👉

करंट लगने से युवक झुलसा,अस्पताल में भर्ती


प्रतिनिधि विश्वास के नाम रजौली: प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में शुक्रवार कि दोपहर में लगभग  1:30 बजे होरीला गांव में करंट लगने से एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया।जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्प्ताल रजौली में लाकर भर्ती कराया।जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक दिलीप कुमार ने गंभीर हालात में इलाज किया है। चिंताजनक हालत रहने के कारण बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। करंट लगने वाले युवक की पहचान होरीला गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद का पुत्र शिवनंदन प्रसाद उर्फ शिवन  के रूप में हुआ है।घायल युवक के परिजन ने बताया कि युवक खेत में काम रहा था,खेत मे काम करने के दौरान स्टार्टर में अचानक करंट आ गया।जिससे युवक करंट कि चपेट में आ गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।दरअसल बरसात के दिनों में करंट से झुलसने के मामला रजौली में अधिक आ रहे हैं।जिससे लोगों को जान-माल की क्षति काफी हो रही है।कई लोगों को करंट लगने से मृत्यु भी हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post