नवादा में कड़ी सुरक्षा के बीच निकाले गए ताजिया जुलूस

👉

नवादा में कड़ी सुरक्षा के बीच निकाले गए ताजिया जुलूस



या अली- या हुसैन के नारों से नवादा शहर रहा गुंजायमान

बुंदेला बाग से देर शाम निकला जुलूस, कर्बला में किया पहलाम

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

कड़ी सुरक्षा के बीच गुरूवार को नवादा शहर में ताजिया जुलूस निकाला गया। शहर के विभिन्न इमामबाड़ों से जुलूस निकाला गया। या अली- या हुसैन के नारों से पूरा शहर गूंजता रहा। सुबह से ही ताजिया लेकर लोगों का जत्था पार नवादा स्थित बुंदेला बाग पहुंचना शुरू हो गया। दिनभर ताजियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। बड़ी संख्या में युवाओं की टोली ढोल-बाजे के साथ जुलूस में शामिल हुई। लोगों ने हसन-हुसैन की शहादत को याद किया। 

नवादा शहर के अंसार नगर, मोगलाखार, बड़ी दरगाह, इस्लाम नगर, गोंदापुर, भदौनी, मुस्लिम रोड, हाट पर, बेली शरीफ समेत विभिन्न इलाकों से ताजिया जुलूस निकाला गया। इस दौरान लोगों ने मसीहा भी गाए। मातमी गीतों को गाते हुए अकीदतमंद जुलूस में शामिल हुए। धार्मिक झंडों को लेकर युवा या अली- या हुसैन के नारे बुलंद करते रहे। 


मेला : बुंदेला बाग में मेले सा नजारा

मुहर्रम को लेकर पार नवादा बुंदेला बाग में मेले सा नजारा रहा। सभी जगहों से जुलूस इसी बाग में एकत्रित हुए। ताजियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही। काफी संख्या में महिलाएं, बच्चों और युवाओं ने पहुंच कर ताजिया देखा। साथ ही मेले का भी लुत्फ उठाया। बुंदेला बाग में मिक्की माउस, जंपिंग जपांग, आसमानी झूला आदि लगाए गए थे। जहां बच्चों ने खूब मौज मस्ती की। वहीं चाट-फोकचा, चाउमिन, आइसक्रीम आदि के ठेलों के आसपास भी भीड़ लगी रही। देर शाम तक लोगों ने मेले का आनंद लिया। 


करतब : युवाओं ने अखाड़े में दिखाया करतब

ताजिया जुलूस में विभिन्न कमेटियों की ओर से अखाड़े का भी आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने लाठियां खेलते हुए हैरतअंगेज करतब दिखाए। अखाड़ों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। युवाओं के करतब को लोग अपने-अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए। 


पहलाम : कर्बला में ताजियों का हुआ पहलाम

बुंदेला बाग से सभी ताजियों को डीएम कोठी के समीप कर्बला में जाकर पहलाम किया गया। लोग जुलूस की शक्ल में कर्बला पहुंचे और ताजियों का पहलाम किया। इस दौरान लोग कर्बला के मैदान में शहीद होने वाले हसन-हुसैन व अन्य लोगों की शहादत को याद किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post