जमुई के लक्ष्मीपुर में पत्थर से कूचकर युवक की हत्या

👉

जमुई के लक्ष्मीपुर में पत्थर से कूचकर युवक की हत्या


- अपराधी प्रवृति का था मृतक सनोज

- आधा दर्जन संगीन मामले का था आरोपित


- दो माह पूर्व जमानत पर आया था जेल से बाहर

प्रतिनिधि विश्वास के नाम जमुई: लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के महुआगढ़ निवासी बनारसी तांती के पुत्र सनोज तांती (40) की गुरुवार को पत्थर से कूचकर हत्या करने के साथ शव को नदी में फेंक दिया गया। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक सनोज अपराधी प्रवृत्ति का था। उसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। सिर्फ लक्ष्मीपुर थाने में उसके खिलाफ आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं। दो माह पूर्व वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है। मृतक सनोज के स्वजनों के अनुसार बुधवार की शाम वह गांव के ही तीन दोस्तों के साथ पूजा का प्रसाद खाने दोस्त विलास तांती की बहन के घर गरही थाना क्षेत्र के हरणी गांव गया था। देर रात घर नहीं लौटने पर स्वजनों ने सनोज को फोन किया लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। साथ गए दोस्तों को भी स्वजनों ने फोन किया लेकिन उसमें एक मिथिलेश को छोड़कर सभी का मोबाइल बंद मिला। मिथिलेश ने बताया कि वह अकेले अपने नानी घर चला गया है। गुरुवार की सुबह मृतक सनोज के भाई इंद्रदेव तांती ने स्थानीय थाना में उसके गुम होने की शिकायत दर्ज कराई। इसी बीच दोपहर बाद खेत में काम करने सिंघिया नदी किनारे गए गांव लोगों ने सनोज का शव झाड़ी में देख इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एसीडीपीओ सतीश सुमन तथा थानाध्यक्ष आलोक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की। पुलिस सूत्रों के अनुसार सनोज की हत्या गांव से कुछ दूर पहले मड़ैया बथान से पूर्व बहियार में की गई। इसके बाद शव को लगभग 500 मीटर दूर नदी में फेंक दिया गया। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। एसीडीपीओ ने बताया कि मृतक का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा कर रही है। मामले में स्वजन के आवेदन मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post