रजौली प्रखंड में 19 जुलाई से 31 जुलाई तक बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड

रजौली प्रखंड में 19 जुलाई से 31 जुलाई तक बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर बीडीओ ने मुखिया के साथ की बैठक 


 प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली



शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में बीडीओ संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में प्रखंड के मुखिया के साथ एक बैठक आयोजित की गई। आयोजित इस बैठक में बीडीओ संजीव कुमार झा ने उपस्थित प्रखंड के सभी मुखिया को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बिहार में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पारिवारिक पहचान के लिए राशन कार्ड एवं व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी है। बीडीओ ने बताया कि रजौली प्रखंड क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गया है। 19 जुलाई से 31 जुलाई तक आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। बीडीओ ने बताया कि लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड प्रखंड क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर बनाया जाएगा। 

लोगों से अपील है कि जिन परिवार का अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। वे लोग इस आयुष्मान कार्ड के विशेष अभियान के तहत 19 जुलाई से 31 जुलाई के बीच जन वितरण प्रणाली की दुकान पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बना लें। अगर किसी कारणवश जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर ज्यादा भीड़ रहती है तो क्षेत्र के लोग अपने पंचायत के पंचायत भवन में जाकर कार्यपालक सहायक से भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसको लेकर पंचायत भवन के कार्यपालक सहायकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि जिन लोगों का अभी तक बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। वह 31 जुलाई तक आयोजित विशेष अभियान में अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें। ताकि उन्हें प्रतिवर्ष प्रति परिवार ₹5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज प्राप्त हो। 

मौके पर बीपीआरओ राजन कुमार, हरदिया पंचायत के मुखिया पिंटू साव, धमनी पंचायत के मुखिया विनोद यादव, अंधरबारी पंचायत के मुखिया विनोद राम उर्फ भोलाराम, कॉमरेड जगदीश यादव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हेल्थ मैनेजर इरशाद आलम के साथ कई मुखिया उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post