गोविंदपुर के ककोलत जलप्रपात और वारिसलीगंज के सीमेंट फैक्ट्री का किया निरीक्षण
29 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन व भूमि पूजन में होंगे शामिल
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम वारिसलीगंज :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 जुलाई को नवादा आ रहे हैं। सीएम गोविंदपुर प्रखंड के ककोलत जलप्रपात के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वारिसलीगंज में सीमेंट फैक्ट्री के निर्माण कार्य को लेकर भूमि पूजन में शामिल होंगे। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है। सीएम के आगमन के मद्देनजर मगध रेंज के आईजी छत्रनील सिंह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अम्बरीष राहुल, सदर एसडीएम अखिलेश प्रसाद, पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी आदि उपस्थित रहे। बता दें कि वारिसलीगंज के चीनी मिल के पास कुल 72 एकड़ कीमती भूमि थी। जिसे सरकार ने बियाडा को दे रखा था। बाद में उक्त जमीन को अडानी समूह ने फैक्ट्री खोलने को ले लिया है। जिस पर अंबुजा सीमेंट का ग्रेडिंग यूनिट की स्थापना प्रस्तावित है। उक्त यूनिट की स्थापना को ले भूमिपूजन करने 29 जुलाई को औधोगिक परिसर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संभावित आगमन से पूर्व आईजी समेत अधिकारियों की टीम परिसर पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। दूसरी ओर वारिसलीगंज किसान संघर्ष समिति के बैनर तले 27 जुलाई शनिवार को सीमेंट फैक्ट्री लगाने के विरुद्ध वारिसलीगंज बन्द का एलान किया गया है। क्षेत्र के किसानों की वर्षों से मांग रही है कि मिल की जमीन पर कोई भी फैक्ट्री की स्थापना की जाय, वह कृषि एवं किसानों का हितकारी हो। परंतु सरकार किसानों की मांग के ठीक विपरीत उक्त जमीन जो घनी आबादी के बीच अवस्थित है, उसपर सीमेंट ग्रेडिंग यूनिट की स्थापना करवा कर क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने पर तुली है। इधर, ककोलत जलप्रपात पहुंच कर आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सारी तैयारियां समय से पूरा कर लें। जंगली क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाने का भी निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर दोनों जगहों पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
Post a Comment