15 अगस्त तक पूरा करें पौधरोपण का लक्ष्य : डीएम

15 अगस्त तक पूरा करें पौधरोपण का लक्ष्य : डीएम



मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक में दिए गए कई दिशा-निर्देश

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम 

समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। निदेशक डीआरडीए ने प्रखंड स्तर पर मनरेगा के बारे में पदाधिकारियों से फिडबैक प्राप्त किया। सभी प्रखंड में चल रहे कार्यों का प्रोग्रेस रिपोर्ट संबंधित पदाधिकारियों से मांगा गया। उन्होंने जीविका भवन, खेल का मैदान, स्कूल बॉन्ड्री आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किया। शोक पिट, रूरल हाट आदि की बन्दोवस्ती के लिए प्रखंड एवं जिला स्तर पर समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड स्तर पर मानव दिवस सृजन के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई, जिसमें काशीचक का औसत सबसे कम पाया गया। आधार सिडिंग के बारे में बताया गया कि सबसे ज्यादा नवादा सदर का 92.43 प्रतिशत है एवं सबसे कम काशीचक का 78.64 प्रतिशत है। जिला पदाधिकारी ने सभी मनरेगा पदाधिकारी को दिवसवार कार्य योजना बनाकर वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप ही वृक्षारोपण का कार्य करें। 15 अगस्त तक लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण सरकारी संस्थानों में करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने खेल के मैदान के बारे में समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि खेल के मैदान के लिए एनओसी जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नहीं दिया गया, जिसपर जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं मनरेगा पदाधिकारी को आपस में बैठक कर खेल के मैदान को विस्तार रूप देने के लिए प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान होना है। जिन पंचायतों में खेल मैदान के लिए स्थल चिन्हित नहीं किया गया है, उसे चिन्हित कर कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी सरकारी विद्यालयों में मनरेगा द्वारा चाहरदीवारी निर्माण करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि खेलकूद से बच्चों में साकारात्मकता एवं आत्म विश्वास का संचार होता है, बच्चे कुरीतियों से दूर रहते हैं। बच्चों का दिमाग खेलकूद से संतुलित रहता है। पठन-पाठन के साथ-साथ खेल कूद बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जीविका भवन का निर्माण प्रत्येक पंचायत सरकार भवन के पास ही हो ताकि जीविका के द्वारा सेल मार्केटिंग की शुरूआत हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post