रेलवे हॉल्ट के समीप खंडहरनुमा भवन से मिला किशोरी का शव

👉

रेलवे हॉल्ट के समीप खंडहरनुमा भवन से मिला किशोरी का शव



- ईंट-पत्थर से चेहरे पर कूंचकर हत्या की आशंका

- एफएसएल टीम ने घटनास्थल से जुटाए सैंपल

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

केजी रेलखंड पर बाघी बरडीहा रेलवे हॉल्ट के समीप एक खंडहरनुमा भवन से एक किशोरी का शव बरामद किया गया। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और काफी संख्या में लोगों की भीड़ वहां पर जुट गई। मृतका की पहचान नहीं की जा सकी है। लोगों की सूचना पर पुलिस ने हॉल्ट से पूरब रेलवे के एक पुराने खंडहरनुमा भवन से शव बरामद किया। मृतका के चेहरे पर ईंट से वार करने के कई निशान मिले हैं। घटनास्थल से खून लगा ईंट भी बरामद किया गया है। रेलवे के दूसरे भवन के कमरे से भी खून के धब्बे मिले हैं। आशंका जतायी जा रही है कि इसी कमरे में किशोरी की हत्या कर शव को दूसरे कमरे में फेंक दिया गया। पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी व वारिसलीगंज थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की। इसकी सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच के लिए आवश्यक सैंपल जुटाए। घटनास्थल को जांच के लिए सुरक्षित किया गया। इधर, शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। लोगों ने दुष्कर्म की भी आशंका जताई है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post