सात दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न, दिए गए प्रमाण पत्र

👉

सात दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न, दिए गए प्रमाण पत्र



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली : 

प्रखंड में हैंड इन हैंड इंडिया एवं बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड के सौजन्य से चलाए जा रहे सात दिवसीय चूड़ी एवं एलईडी बल्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। ग्रामीण महिलाओं के आजीविका को सशक्त करने के उद्देश्य से 16 जुलाई से 22 जुलाई तक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। कार्यशाला में जोगियामारन पंचायत अंतर्गत सतगीर एवं हरैयाकोला ग्राम की 50 महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यशाला में ग्रामीण महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के चूड़ी एवं बाला को बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। साथ ही साथ एलईडी बल्ब की प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं ने एलईडी बल्ब इंस्टॉलेशन और मरम्मत का काम भी सीखा। संस्था के महाप्रबंधक रवि रंजन एवं परियोजना प्रबंधक निलेश कुमार द्वारा परिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं बताया कि  महिलाओं को सशक्त बनाकर पूरे समाज को सशक्त किया जा सकता है। उद्योगों को बढ़ाने से ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी एवं ग्रामीण महिला स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी । प्रशिक्षण समाप्ति के बाद प्रशिक्षण समन्वयक अरुण कुमार ने बताया कि संस्था आने वाले एक वर्षों में छह सौ से अधिक महिलाओं के लिए कुल बारह प्रकार के निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें मोबाइल रिपेयरिंग, टोटो ड्राइविंग, मशरूम उत्पादन, अगरबत्ती उत्पादन एवं बस कला शिल्प का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मौके पर प्रशिक्षक अनिल कुमार, आसिफ राजा, संतोष कुमार, आनंदी कुमार, सुमित्रा कुमारी, रितेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post