160 लीटर देसी व 29.25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, चार बाइक भी हुई जब्त
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली
रजौली थाना क्षेत्र के जमुंदाहा जंगल की ओर रविवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर 160 लीटर देसी व 29.25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। इस दौरान चार शराब धंधेबाजों को पकड़ा गया। उनकी चार बाइक भी जप्त की गई। गिरफ्तार धंधेबाजों में झारखंड के झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र के गुझंडी गांव निवासी गोपाल यादव का पुत्र मुकेश कुमार, मौरिमा पूरा गांव निवासी कार्तिक रविदास का पुत्र महेश रविदास, सालेटांड़ गांव निवासी दामोदर सिंह का पुत्र विजय कुमार और गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के कोढ़िया गांव निवासी रामचंद्र प्रसाद का पुत्र पप्पू कुमार शामिल है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जमुंदाहा जंगल की ओर से बाइक से शराब लाई जा रही है। इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीएसआई कुमार रौशन को पुलिस बलों के साथ भेजा गया। छापेमारी में 160 लीटर देसी शराब व 29.25 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है एवं चार बाइक भी जप्त की गई है। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में स्वास्थ्य जांच कराने के बाद चारों को जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment