रजौली में समेकित जांच चौकी पर उत्पाद टीम को मिली सफलता
पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के रायली गांव का है गिरफ्तार तस्कर
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली :
बिहार-झारखंड की सीमा पर समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। वाहनों की जांच के क्रम में एक पिकअप वैन में बने तहखाने से 624 पीस केन बियर बरामद किया गया। मौके से वाहन चालक सह तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया धंधेबाज सोनू कुमार पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के रायली गांव निवासी सुधीर सिंह का पुत्र है।
उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि उत्पाद एसआई पिंटू कुमार के नेतृत्व में वाहनों की जांच की जा रही थी। हैंड स्कैनर की मदद से पिकअप वाहन से भारी मात्रा में बियर शराब बरामद किया गया। मंगलवार की देर रात वाहन जांच के क्रम एक पिकअप गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई। पिकअप में तहखाना बनाकर भारी मात्रा में बीयर की तस्करी की जा रही थी। जिसे बरामद कर लिया गया। मौके से चालक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में बताया कि झारखंड से बियर लेकर चितरंजन बाढ़ जा रहा था। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मौके पर उत्पाद एएसआई पंचम लाल धीरज, एएसआई बिशु हेम्ब्रम, उत्पाद सिपाही, सैप बल एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे।
Post a Comment