चूड़ी व एलईडी बल्व बनाने की कला सीख रही महिलाएं
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली :
जिले के रजौली प्रखंड में हैंड इन हैंड इंडिया एवं बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड के सौजन्य से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से निशुल्क सात दिवसीय चूड़ी एवं एलईडी बल्ब बनाने को लेकर कौशल प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन हैंड इन हैंड इंडिया के महाप्रबंधक रवि रंजन, परियोजना प्रबंधक निलेश कुमार एवं ग्रामीण महिला प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर किया गया। मौके पर रवि रंजन द्वारा ग्रामीण महिला प्रतिभागियों के साथ आजीविका, बिक्री एवं बाजार जुड़ाव पर चर्चा कर समीक्षा की। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि प्रखंड में सिलाई प्रशिक्षण एसएमओ सेंटर का भी शुभारंभ किया गया है, जिससे जुड़कर ग्रामीण महिलाएं अपने लिए रोजगार की संभावनाएं बना सकेंगी। प्रशिक्षण समन्वयक अरुण कुमार ने बताया कि आने वाले समय में हम इसी तरह विभिन्न प्रकार के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे, जो कि महिला सशक्तिकरण में काफी सहायक होगा। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए आग्रह किया की हैंड इन हैंड इंडिया द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाकर अपने कौशल क्षमता को बढ़ाएं और अपना उद्यम शुरू करें, इससे आप अपने लिए रोजगार के साथ-साथ अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। पहले दिन के प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों ने अपने-अपने अनुभव को साझा किया एवं कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत के लिए संस्था को धन्यवाद दिया। मौके पर प्रशिक्षक अनिल कुमार, आसिफ राजा, संस्था कर्मी रितेश कुमार एवं सुमित्रा कुमारी एवं जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे।
Post a Comment