तजिया पहलाम के दौरान करतब दिखा रहे युवक झुलसा,चिंताजनक हालात में भर्ती

👉

तजिया पहलाम के दौरान करतब दिखा रहे युवक झुलसा,चिंताजनक हालात में भर्ती

प्रतिनिधि विश्वास के नाम


रजौली:बुधवार को रजौली नगर पंचायत क्षेत्र में मोहर्रम त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय के द्वारा जुलूस निकाला गया था।इसी दौरान मुस्लिम समुदाय के युवकों के  द्वारा लाठी औऱ डण्डा सहित कई तरह के खेल दिखाए जा रहे थे इसी दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के तकिया मुहल्ला निवासी शमीम शाह उर्फ बजडु के 17 वर्षीय पुत्र जीशान शाह आग का खेल खेलने लगा।खेल के दौरान आग की चपेट में आने से जीशान बुरी तरह जख्मी हो गया और जुलूस में चीख पुकार मच गया।जिसके बाद जुलूस में शामिल लोगों के द्वारा झुलसे युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया।युवक की हालात देखकर परिजनों ने युक्त युवक को नवादा के निजी अस्पताल में इलाज कराना मुनासिब समझा।और नवादा के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जहाँ युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post