राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय वादों का हुआ निष्पादन, 1057 मामलों का निबटारा

👉

राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय वादों का हुआ निष्पादन, 1057 मामलों का निबटारा



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें 1057 मामलो का निपटारा आपसी समझौता के आधार पर किया गया। जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव कुमारी सरोज कृति ने बताया कि लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय में लम्बित 306 मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निपटाया गया। वहीं विभिन्न बैंको ने 746 ऋणियों के साथ समझौता किया। विभिन्न बैंकों ने आयोजित अदालत में ऋणियों के साथ समझौता कर 1 करोड़ 28 लाख 76 हजार 923 रूपये प्राप्त किया। जबकि परिवार न्यायालय के 01, बीएसएनएल के 5, वन अधिनियम के 11, बाल श्रम अधिनियम के 5, मापतौल के 3, मोटर दुर्घटना दावा वाद के 26 मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निपटाया गया।

-------------------      

जिला जज व डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज आशुतोष कुमार झा, जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अम्बरीष राहुल एवं परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीष रोहित शंकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला जज ने कहा कि लोक अदालत एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां मुकदमों के पक्षकार को आपसी समझौता के लिये अवसर प्रदान करता है। मामले के पक्षकारों को समझाने के लिये सभी बेंच पर न्यायिक पदाधिकरी के अलावे एक अधिवक्ता रहते हैं। इस अदालत का मुख्य उद्देश्य यह है कि अदालत पहुंचने वाले पक्षकार खुशी-खुशी मामले का समझौता बिना खर्च कर घर लौट जाएं। जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस अदालत से मुकदमों के निपटारा किये जाने से अदालत में मुकदमों को बोझ घटता है। जिला प्रशासन इस अदालत की सफलता के लिये सदा तत्पर है। एसपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन पक्षकारों को नोटिस तामिल कराती है तथा पक्षकारों को समझौता करने के लिये उत्प्रेरित करती है। मंच का संचालन पीएलभी चन्द्रमौली शर्मा ने किया। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त दीपक मिश्रा भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post