डिलीवरी कर्मी से लूट मामले में आरोपित गिरफ्तार

👉

डिलीवरी कर्मी से लूट मामले में आरोपित गिरफ्तार



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

नगर थाना क्षेत्र से फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय से 25 मार्च को हुई लूट मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त नगर के मिर्जापुर निवासी महेंद्र मांझी का पुत्र जैकी मांझी है। नगर थाना में एसडीपीओ अनोज कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि डिलीवरी कर्मी से लूट मामले में एक आरोपित को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। जबकि दो अज्ञात अपराधियों की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में पार्सल डिलीवरी के दौरान 2 अज्ञात अपराधियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई थी एवं 15 हजार रुपए लूट लिया गया था। इस मामले की गंभीरता को देख जिला के एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल जाकर बारीकी से निरीक्षण किया गया। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। सीसीटीवी के आधार और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त को शुक्रवार को मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया। उसे न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है। शेष फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।


राजू को पूर्व में भेजा जा चुका है जेल, दोनों का है आपराधिक इतिहास

एसडीपीओ ने बताया कि मामले में राजू नामक अपराधी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। दोनों गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास है। जैकी के विरुद्ध मारपीट, लूटपाट व चोरी आदि से जुड़े पांच मामले दर्ज हैं। वहीं राजू के विरुद्ध लूट, आर्म्स एक्ट, रंगदारी, मारपीट, एनडीपीएस आदि से जुड़े नौ मामले दर्ज हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post