नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत एसएसबी ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम

👉

नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत एसएसबी ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम




 *विश्वास के नाम* 


कौआकोल: 32वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट चन्द्रजीत के निर्देशन एवं उपनिरीक्षक नीरव कुमार के नेतृत्व में 'ई' समवाय 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा 13 जून से चलाए जा रहे नशा मुक्त पखवाड़ा कार्यक्रम का बुधवार को समापन समारोह आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के तहत प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में नशा मुक्ति को जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को नशीला पदार्थ से बचने के लिए जागरूक किया गया। वहीं प्रखण्ड के कई विद्यालयों में नशा मुक्त पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं को नशा के लत से छुटकारा पाने के लिए  जागरूक किया गया। सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों ने 

नशा मुक्ति जागरूकता पर विशेष बल देते हुए कहा कि नशा के शिकार व्यक्ति न सिर्फ आर्थिक,शारीरिक व मानसिक नुकसान सहता है,बल्कि वह अपना समाज में स्वयं के गरिमा को भी खो देते हैं। ऐसे में वह अपना नुकसान करता ही है। साथ ही देश पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ता है। ऐसे में सामाजिक स्तर पर भी लोगों को 'नशा जागरूकता अभियान पर गहरी निगाह रखने की जरूरत है,ताकि समाज में नशे में लिप्त युवाओं को सुधारा जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post