पेयजल संकट से निपटने को लेकर चोरडीहा में की जा रही दो कुएं की खुदाई

👉

पेयजल संकट से निपटने को लेकर चोरडीहा में की जा रही दो कुएं की खुदाई



कुआं खुदाई का बीडीओ ने लिया जायजा




रजौली। प्रतिनिधि, विश्वास के नाम 


प्रखंड के हरदिया पंचायत के पहाड़ी क्षेत्र के चोरडीहा गांव में पेयजल संकट  से जूझ रहे लोगों के लिए बीडीओ की पहल पर कुआं का खुदाई किया जा रहा है।

पेयजल संकट को देखते हुए जनहित में।हरदिया पंचायत के मुखिया पिंटू साव के द्वारा मनरेगा योजना से दो कुआं की खुदाई की जा रही है। कुओं की खुदाई का बुधवार को बीडीओ अनिल मिस्त्री ने बीपीआरओ राजन कुमार के साथ मिलकर चोरडीहा गांव पहुंचकर जायजा लिया। जायजा लेने के क्रम में एक कुआं में 20 फीट की खुदाई होने तक 8 फीट पानी आ चुका था। बीडीओ अनिल मिस्त्री ने बताया कि प्रत्येक वर्ष भीषण गर्मी के मौसम में पेयजल संकट से जूझ रहे हरदिया पंचायत के चोरडीहा गांव के ग्रामीणों के लिए पेयजल के स्थायी समाधान को लेकर दो कुओं की खुदाई कराई जा रही है। जिसमें एक बड़ा कुआं है और एक छोटा कुआं है। बड़ा कुआं 20 फीट चौड़ा व 40 फीट गहरा है।वही दूसरा कुआं 15 फीट चौड़ा व 40 फीट गहरा है। 20 फीट चौड़ा व 40 फीट गहरा कुआं में 20 फीट तक खुदाई होने के साथ ही कुएं में 8 फीट तक पानी आ गया है। वहीं दूसरे कुएं की खुदाई चल रही है। उन्होंने कहा कि कुएं की खुदाई के बाद उसका कंस्ट्रक्शन का काम होगा। बड़े कुएं से गांव के लोगों के लिए न केवल पानी पीने की पूरी व्यवस्था होगी बल्कि गांव में एक एकड़ जमीन की सिंचाई भी होगी।

मौके पर रजौली नगर पंचायत के सहायक लोक स्वच्छता सह अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी राहुल कुमार भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post