जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की सवैयाटांड़ के विद्यालयों की जांच, विद्यालयों की स्थिति से दिखे संतुष्ट

👉

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की सवैयाटांड़ के विद्यालयों की जांच, विद्यालयों की स्थिति से दिखे संतुष्ट


विद्यालय की स्थिति में और बेहतर सुधार करने को लेकर प्रधानाध्यापकों को दिया निर्देश 



गर्मी के मौसम को देखते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चटकरी के प्रधानाध्यापक को विद्यालय में पंखा लगाने का दिया निर्देश




रजौली। प्रतिनिधि, विश्वास के नाम 


जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने बुधवार को रजौली प्रखंड के सवैयाटांड़ पंचायत के सभी विद्यालयों की जांच की। जांच के क्रम में विद्यालय में बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति को देखकर वह संतुष्ट दिखे। जांच के बाद उन्होंने विद्यालय की स्थिति में और बेहतर सुधार करने को लेकर सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। 

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटकरी की जांच की। जांच के क्रम में विद्यालय में प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार, शिक्षिका मुन्नी कुमारी, शिक्षक ललन कुमार उपस्थित थे। एक शिक्षिका आशा कुमारी डायट, गया में प्रशिक्षण में गई हुई थी। वहीं एक शिक्षक रवि रंजन कुमार विद्यालय में उपस्थित नहीं थे। 

विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने बताया कि शिक्षक रवि रंजन कुमार लगभग डेढ़ महीने से मेडिकल लीव पर हैं। लेकिन जांच के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा माना गया कि शिक्षक रवि रंजन कुमार बगैर सूचना के अनुपस्थित हैं। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बेहतर थी। मेन्यू के अनुसार एमडीएम बना हुआ था। वर्गवार बच्चों की उपस्थिति का जायजा लिया गया।

गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार को विद्यालय में पंखा लगाने का निर्देश दिया गया। 

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय झलकडीहा की जांच के दौरान प्रधानाध्यापक दीपा रानी विद्यालय में उपस्थित थी। लेकिन विद्यालय के दो शिक्षक अनुपस्थित थे। हालांकि उन्होंने कहा कि इस समय शिक्षकों का प्रशिक्षण भी चल रहा है इसलिए कुछ शिक्षक प्रशिक्षण में भी गए हुए हैं। लिहाजा विद्यालयों में शिक्षकों की कुछ कमी है। विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति भी ठीक थी। कुछ सुधार की जरूरत है। इसको लेकर प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मौके पर प्रखंड उप प्रमुख विनोद राजवंशी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post